NSE June Quarter Result: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का अप्रैल-जून 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 2,567 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 4510 करोड़ रुपये हो गया। NSE की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ऑपरेशंस से रेवेन्यू को ट्रेडिंग रेवेन्यू के अलावा अन्य रेवेन्यू लाइंस का भी सपोर्ट मिला, जिनमें मुख्य रूप से डेटा सेंटर एंड कनेक्टिविटी चार्जेस, क्लियरिंग सर्विसेज, लिस्टिंग सर्विसेज, इंडेक्स सर्विसेज और डेटा सर्विसेज शामिल हैं।
