PB Fintech Q3: पॉलिसीबाजार (Policybazaar)और पैसाबाजार (Paisabazaar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech)ने 10 फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 298 करोड़ रुपए से कम होकर 87 करोड़ रुपए पर आ गया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 66 फीसदी घटकर 610 करोड़ रुपए पर रही है।