Get App

PB Fintech Q3: घाटा 298 करोड़ रुपए से कम होकर 87 करोड़ रुपए पर आय, आय 66% बढ़ी

PB Fintech Q3:एनएसई पर आज पीबी फिनटेक 15.60 रुपए यानी 3.06 फीसदी की बढ़त के साथ 525.90 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इस स्टॉक का दिन का हाई 535.40 रुपए और दिन का लो 495.80 रुपए रहा। स्टॉक का 52 वीक हाई 933.50 रुपए और 52 वीक लो 356.20 रुपए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 7:00 PM
PB Fintech Q3: घाटा 298 करोड़ रुपए से कम होकर 87 करोड़ रुपए पर आय, आय 66% बढ़ी
कंपनी का क्रेडिट बिजनेस उम्मीद से पहले ही ब्रेक इवेन लेवल पर आ गया है। अनुमान लगाया गया था कि कंपनी का क्रेडिट कारोबार Q4FY23 में ब्रेक इवेन लेवल पर आएगा

PB Fintech Q3: पॉलिसीबाजार (Policybazaar)और पैसाबाजार (Paisabazaar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech)ने 10 फरवरी को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2022-23 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का घाटा सालाना आधार पर 298 करोड़ रुपए से कम होकर 87 करोड़ रुपए पर आ गया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 66 फीसदी घटकर 610 करोड़ रुपए पर रही है।

कंपनी ने कहा है कि उसको विश्वास है कि इस साल की चौथी तिमाही तक कंपनी EBITDA पॉजिटिव हो जाएगी और वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी मुनाफे में आ जाएगी।ॉ

इश्योरेंस प्रीमियम सालाना आधार पर 70 फीसदी की बढ़ा

दिसंबर तिमाही में कंपनी का इश्योरेंस प्रीमियम सालाना आधार पर 70 फीसदी की बढ़त के साथ 3028 करोड़ रुपए पर रहा है। इस अवधि में कंपनी ने 3021 करोड़ रुपये के कर्ज दिए हैं। कंपनी के कर्ज वितरण में दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 57 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने बताया है कि दिसंबर तिमाही में उसका EBITDA 26 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी इस अवधि में EBITDA पॉजिटिव हो गई है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का क्रेडिट बिजनेस ब्रेक इवेन (न नफा न नुकसान) स्थिति में आ गया है। कंपनी का क्रेडिट बिजनेस उम्मीद से पहले ही ब्रेक इवेन लेवल पर आ गया है। अनुमान लगाया गया था कि कंपनी का क्रेडिट कारोबार Q4FY23 में ब्रेक इवेन लेवल पर आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें