PNB Q2 results: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने शनिवार 18 अक्टूबर को मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। PNB ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 4,904 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,304 करोड़ रुपये रहा था। बैंक ने बताया कि स्थिर बिजनेस ग्रोथ, बेहतर एसेट क्वालिटी और डिजिटलीकरण में तेजी से उसे अपना मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली।
