Credit Cards

Power Finance Corporation Q1 Result: जून तिमाही में मुनाफा 20% बढ़ा, FY25 के लिए ₹3.25 का ​इंटरिम डिविडेंड घोषित

Power Finance Corporation Q1 Earnings: जून 2024 के आखिर तक पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन में सरकार के पास 55.99 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 124 प्रतिशत बढ़ी है। साल 2024 में अब तक शेयर ने 20.6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जून 2024 तिमाही में कंपनी की कुल आय 24736.68 करोड़ रुपये रही

अपडेटेड Aug 06, 2024 पर 4:48 PM
Story continues below Advertisement
Power Finance Corporation का कहना है कि इंटरिम डिविडेंड का भुगतान 5 सितंबर 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।

PFC Q1 Result: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) ने 6 अगस्त को अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 20 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 7,182.06 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 5,982.14 करोड़ रुपये था। PFC ने शेयर बाजारों को बताया कि जून 2024 तिमाही में उसका ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.64 प्रतिशत बढ़कर 24716.76 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 21008.86 करोड़ रुपये था।

जून 2024 तिमाही में कंपनी के खर्चे सालाना आधार पर 16 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि के साथ 15843.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गए। जून 2023 तिमाही में खर्चे 13616.80 करोड़ रुपये के रहे थे।कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इंटरिम डिविडेंड भी घोषित किया है।

​इंटरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय


Power Finance Corporation के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरहोल्डर्स को 10 रुपये फेस वैल्यू वाले हर इक्विटी शेयर पर 3.25 रुपये का इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 30 अगस्त 2024 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। इंटरिम डिविडेंड का भुगतान 5 सितंबर 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।

PFC शेयर 4% गिरा

पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के शेयर में 6 अगस्त को 4 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई और बीएसई पर यह 476.45 रुपये पर बंद हुआ। शेयर सुबह बढ़त के साथ 502.10 रुपये पर खुला। दिन इसने 527.35 रुपये का हाई और 471.40 रुपये का लो देखा। कंपनी का मार्केट कैप 1.57 लाख करोड़ रुपये है।

Vedanta Q1 Result: अनिल अग्रवाल की कंपनी का जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 54% बढ़ा, रेवेन्यू में 6% का इजाफा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।