Get App

Reliance Jio Q1 Results: रिलायंस जियो का मुनाफा 12% बढ़कर ₹4,860 करोड़ हुआ, रेवेन्यू ₹24,040 करोड़ पर पहुंचा

Reliance Jio Q1 Results: रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 4,860 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू इस दौरान 24,040 करोड़ पर पहुंच गया।

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Jul 21, 2023 पर 5:32 PM
Reliance Jio Q1 Results: रिलायंस जियो का मुनाफा 12% बढ़कर ₹4,860 करोड़ हुआ, रेवेन्यू ₹24,040 करोड़ पर पहुंचा
Reliance Jio का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में 4,860 करोड़ रुपये रहा

Reliance Jio Q1 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी 'जियो इंफोकॉम (Jio Infocomm)' का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 12.17 फीसदी बढ़कर 4,863 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 3.11 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। जियो इंफोकॉम का जून तिमाही में कारोबार से रेवेन्यू 24,042 करोड़ रुपये रहा। यह सालाना आधार पर 9.91 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.76 फीसदी बढ़ा है। मार्च तिमाही में कंपनी का कारोबार से रेवेन्यू 23,394 करोड़ रुपये रहा था।

जियो इंफोकॉम का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) जून तिमाही में 12,278 करोड़ रुपये रहा। यह इसके ठीक पिछली तिमाही में रहे 12,210 करोड़ के रुपये ऑपरेटिंग प्रॉफिट से 0.55 फीसदी अधिक है। कंपनी का EBITDA मार्जिन जून तिमाही में 52.3 फीसदी पर स्थायी रहा।

कंपनी का डेट-इक्विटी रेशियो एक साल पहले के 0.16 गुना की तुलना में 0.21 गुना हो गया। ऑपरेटिंग मार्जिन 26.2 प्रतिशत पर स्थिर था जबकि नेट प्रॉफिट मार्जिन 0.30 फीसदी ढ़कर 17.2 प्रतिशत हो गया।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें