Reliance Jio Q1 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी 'जियो इंफोकॉम (Jio Infocomm)' का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 12.17 फीसदी बढ़कर 4,863 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 3.11 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। जियो इंफोकॉम का जून तिमाही में कारोबार से रेवेन्यू 24,042 करोड़ रुपये रहा। यह सालाना आधार पर 9.91 फीसदी और तिमाही आधार पर 2.76 फीसदी बढ़ा है। मार्च तिमाही में कंपनी का कारोबार से रेवेन्यू 23,394 करोड़ रुपये रहा था।