Reliance Jio Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार 19 जनवरी को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 5,208 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में 3 फीसदी की इजाफा दर्ज किया गया है क्योंकि सितंबर तिमाही में इसका मुनाफा 5,058 करोड़ रहा था।