Get App

Reliance Jio को दिसंबर तिमाही में ₹5,208 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, पिछले साल से 12% अधिक

Reliance Jio Q3 Results: रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 12 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार 19 जनवरी को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 5,208 करोड़ रुपये रहा। वहीं उसका रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये रहा।

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 19, 2024 पर 5:32 PM
Reliance Jio को दिसंबर तिमाही में ₹5,208 करोड़ का शुद्ध मुनाफा, पिछले साल से 12% अधिक
Reliance Jio Q3 Results: शुद्ध मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 12% बढ़ा है।

Reliance Jio Q3 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) का मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने शुक्रवार 19 जनवरी को बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका मुनाफा 5,208 करोड़ रुपये रहा। तिमाही आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में 3 फीसदी की इजाफा दर्ज किया गया है क्योंकि सितंबर तिमाही में इसका मुनाफा 5,058 करोड़ रहा था।

रिलायंस जियो का रेवेन्यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 25,368 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 22,998 करोड़ रुपये था। कंपनी का टोटल इनकम सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 25,513 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमानों से कुछ अधिक रहे हैं। CNBC-TV18 के एक पोल में एनालिस्ट्स ने रिलायंस जियो का दिसंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 5,150 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया था। वहीं इसके रेवेन्यू के 25,360 करोड़ पर रहने का अनुमान लगाया गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें