Get App

Reliance Jio Q4 Results: मुनाफा 26% बढ़कर ₹7022 करोड़, ARPU 13% बढ़ा

Reliance Jio Q4 Earnings: मार्च 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 33986 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर यानि ARPU सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत बढ़ गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Apr 25, 2025 पर 9:21 PM
Reliance Jio Q4 Results: मुनाफा 26% बढ़कर ₹7022 करोड़, ARPU 13% बढ़ा

Jio March Quarter Results: जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25.68 प्रतिशत बढ़कर 7,022 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 5,587 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 33986 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले मार्च तिमाही में यह 28871 करोड़ रुपये था।

मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का EBITDA सालाना आधार पर 18.5 प्रतिशत बढ़कर 17,016 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 14,360 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 40 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 50.1 प्रतिशत रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 49.7 प्रतिशत था।

ARPU और सब्सक्राइबर बेस

मार्च 2025 तिमाही में रिलायंस जियो का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर यानि ARPU सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत बढ़कर 206.2 रुपये हो गया। एक साल पहले यह 181.7 रुपये और अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 203.3 रुपये था। मार्च 2025 तक जियो का सब्सक्राइबर बेस 48.8 करोड़ तक पहुंच गया। यह एक साल पहले से 1.3 प्रतिशत ज्यादा है। जियो के कुल सब्सक्राइबर्स में से 19.1 करोड़ 5G सब्सक्राइबर हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें