Jio March Quarter Results: जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25.68 प्रतिशत बढ़कर 7,022 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 5,587 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 33986 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले मार्च तिमाही में यह 28871 करोड़ रुपये था।