Shriram Finance March Quarter Results: श्रीराम फाइनेंस का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 2,139.39 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1945.87 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 21 प्रतिशत बढ़कर 11,454.23 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 9,483.71 करोड़ रुपये था। कंपनी के खर्च बढ़कर 8,688.27 करोड़ रुपये के रहे, जो मार्च 2024 तिमाही में 6,853.73 करोड़ रुपये के थे।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में श्रीराम फाइनेंस का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा बढ़कर 9,761 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 7,190.48 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 41,834.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 34,964.41 करोड़ रुपये था।
कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इस पर कंपनी की 46वीं सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। इससे पहले श्रीराम फाइनेंस वित्त वर्ष 2025 के लिए 22 रुपये और 2.50 रुपये प्रति शेयर के दो अंतरिम डिविडेंड दे चुकी है।
25 अप्रैल को BSE पर श्रीराम फाइनेंस का शेयर लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 655.65 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 3 महीनों में 24 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 25.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।