Get App

SpiceJet Q1 results: लगातार दो तिमाहियों से मुनाफे में एयरलाइन, जून तिमाही में ₹158.6 करोड़ रहा प्रॉफिट

जून 2024 तिमाही में स्पाइसजेट लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19% की गिरावट के साथ 158.6 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में एयरलाइन कंपनी का मुनाफा 197.53 करोड़ रुपये था। इस दौरान एयरलाइन का रेवेन्यू भी कम हुआ और यह 17.4 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,708.24 करोड़ रुपये रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 14, 2024 पर 6:22 PM
SpiceJet Q1 results: लगातार दो तिमाहियों से मुनाफे में एयरलाइन, जून तिमाही में ₹158.6 करोड़ रहा प्रॉफिट
SpiceJet Q1 results: स्पाइसजेट का पैसेंजर लोड फैक्टर देश की सभी एयरलाइन से ज्यादा है।

SpiceJet Q1 Results: जून 2024 तिमाही में स्पाइसजेट लिमिटेड का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19% की गिरावट के साथ 158.6 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में एयरलाइन कंपनी का मुनाफा 197.53 करोड़ रुपये था। इस दौरान एयरलाइन का रेवेन्यू भी कम हुआ और यह 17.4 पर्सेंट की गिरावट के साथ 1,708.24 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,003.5 करोड़ रुपये था।

एयरलाइन ने बताया कि 2024 के समर शेड्यूल में वह साप्ताहिक आधार पर 26 पर्सेंट कम फ्लाइट ऑपरेट करेगी। गर्मियों का शेड्यूल 31 मार्च को शुरू होता है और 26 जून को खत्म जाता है। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में स्पाइसजेट का इबिट्डा (EBITDA) 401 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 525 करोड़ रुपये था।

स्पाइसजेट ने बताया कि उसका पैसेंजर लोड फैक्टर देश की सभी एयरलाइन से ज्यादा है। कंपनी के बयान में कहा गया, 'एयरलाइन का डोमेस्टिक लोड फैक्टर 91% है, जो मार्केट में एयरलाइन की मजबूत स्थिति और ऑपरेशनल बेहतरी की तरफ इशारा करता है।' गुरुग्राम की इस एयरलाइन को वित्त वर्ष 2023-2024 की दूसरी तिमाही में नुकसान का सामना करना पड़ा था। साथ ही, बकाया राशि का भुगतान नहीं करने के मामले में कंपनी को अदालत में भी घसीटा गया था।

जून 2024 तिमाही में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) में बढ़ोतरी के बावजूद एयरलाइन ने प्रॉफिट हासिल किया है। हालांकि, संबंधित तिमाही में एयरलाइन की एविएशन टर्बाइन फ्यूल कॉस्ट 7.6 पर्सेंट घट गई, क्योंकि एयरलाइन ने इस दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कम फ्लाइट्स ऑपरेट किया। स्पाइसजेट को वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था, जबकि जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी को 119.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें