प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन स्पाइसजेट लिमिटेड ने आज 15 जुलाई को वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट छह गुना बढ़कर 119 करोड़ रुपये हो गया है। एविएशन फर्म ने पिछले वर्ष की समान अवधि में ₹17 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। EBITDA के आधार पर Q4 में प्रॉफिट ₹386 करोड़ रहा, जो Q4FY23 में ₹344 करोड़ से अधिक है। कंपनी के शेयरों में आज 7.71 फीसदी की मजबूत रैली देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 55.89 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 4434.34 करोड़ रुपये है।