SBI Q1 Result: देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत मिली-जुली रही। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 में एसबीआई का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 17,035.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि तिमाही आधार पर इसमें 17.7 फीसदी की गिरावट आई। इसके अलावा बैंक के बोर्ड ने बेसेल 3 को लेकर एडीशनल टियर 1 बॉन्ड्स और टियर 2 बॉन्ड्स के जरिए इस वित्त वर्ष 2025 में देशी-विदेशी निवेशकों से 25 हजार करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दे दी है। यह फंड रुपये या डॉलर या दोनों के फॉर्म में जुटाया जा सकता है।