SUN PHARMA Q2 Result: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी और निफ्टी में शामिल सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Ltd (SUN PHARMA) ने आज यानी कि 1 नवंबर 2022 को वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया। सन फार्मा के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। सन फार्मा को वित्त वर्ष 23 की सितंबर तिमाही में 2,260 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 1,930.6 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में SUN PHARMA की आय 10,952 करोड़ रुपये रही जबकि कंपनी की आय 10,900 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।