Get App

SUN PHARMA Q2 Result: कंपनी के अच्छे नतीजे, मुनाफा 2,260 करोड़ रुपये, आय बढ़कर हुई 10,952 करोड़ रुपये

SUN PHARMA के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 10,952 करोड़ रुपये रही जबकि कंपनी की आय 10,900 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Nov 01, 2022 पर 5:27 PM
SUN PHARMA Q2 Result: कंपनी के अच्छे नतीजे, मुनाफा 2,260 करोड़ रुपये, आय बढ़कर हुई 10,952 करोड़ रुपये
SUN PHARMA का वित्त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 2,260 करोड़ रुपये हो गया है। जबकि पिछले साल की समान तिमाही में मुनाफा 2,088.7 करोड़ रुपये रहा था

SUN PHARMA Q2 Result: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी और निफ्टी में शामिल सन फार्मास्यूटिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Sun Pharmaceutical Industries Ltd (SUN PHARMA) ने आज यानी कि 1 नवंबर 2022 को वित्त वर्ष 2023 की दूसरी तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया। सन फार्मा के नतीजे अनुमान से अच्छे रहे हैं। सन फार्मा को वित्त वर्ष 23 की सितंबर तिमाही में 2,260 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। जबकि इस अवधि में कंपनी का मुनाफा 1,930.6 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही में SUN PHARMA की आय 10,952 करोड़ रुपये रही जबकि कंपनी की आय 10,900 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था।

सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी का EBITDA 2,957 करोड़ रुपये रहा जबकि इसके 2,786.3 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वित्त वर्ष 23 की सितंबर तिमाही में कंपनी की EBITDA मार्जिन बढ़कर 27% रही जबकि इस दौरान इसके 25.6% रहने का अनुमान लगाया गया था।

L&T के नतीजे अच्छे रहे, 5 टॉप ब्रोकरेज फर्मों से जानें स्टॉक पर रेटिंग्स और टारगेट प्राइस

सालाना आधार पर मुनाफा और आय दोनों बढे़

सब समाचार

+ और भी पढ़ें