फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2023-24 में 36 प्रतिशत बढ़कर 11,247 करोड़ रुपये हो गया। इस अवधि में कंपनी का घाटा 44 प्रतिशत घटकर 2,350 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2022-23 में स्विगी का रेवेन्यू 8,265 करोड़ रुपये और घाटा 4,179 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कोर बिजनेस 36 प्रतिशत बढ़ा। रेवेन्यू के मामले में कंपनी अपने कॉम्पिटीटर जोमैटो से अब थोड़ा ही पीछे है। इसके अलावा जोमैटो मुनाफे में है, जबकि स्विगी अभी भी घाटा दर्ज कर रही है।
