Tata Chemicals Q3 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने आज 3 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इसका मुख्य कारण सोडा ऐश की कीमतों में गिरावट और यूएस में उच्च लागत हैं। बता दें कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 194 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। कंपनी के शेयरों में आज 2.03 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 944.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 24,071.92 करोड़ रुपये है।