Tata Power Q2 Results : टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने आज 8 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। जुलाई-सितंबर में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.79 फीसदी बढ़कर 1,017.41 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 935.18 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के कोर बिजनेस से प्राप्त हायर रेवेन्यू के चलते बढ़ा है। कंपनी के शेयर 8 नवंबर को NSE पर 2.06 फीसदी बढ़कर 254.95 रुपये पर बंद हुए।