Get App

Tata Power Q2 Results : सितंबर तिमाही में 8.8% बढ़ा मुनाफा, जानिए कैसे रहे नतीजे

जुलाई-सितंबर में Tata Power का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.79 फीसदी बढ़कर 1,017.41 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 935.18 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयर 8 नवंबर को NSE पर 2.06 फीसदी बढ़कर 254.95 रुपये पर बंद हुए

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Nov 08, 2023 पर 5:42 PM
Tata Power Q2 Results : सितंबर तिमाही में 8.8% बढ़ा मुनाफा, जानिए कैसे रहे नतीजे
टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने आज 8 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है।

Tata Power Q2 Results : टाटा पावर कंपनी लिमिटेड ने आज 8 नवंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है। जुलाई-सितंबर में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 8.79 फीसदी बढ़कर 1,017.41 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 935.18 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के कोर बिजनेस से प्राप्त हायर रेवेन्यू के चलते बढ़ा है। कंपनी के शेयर 8 नवंबर को NSE पर 2.06 फीसदी बढ़कर 254.95 रुपये पर बंद हुए।

रेवेन्यू में 9% का उछाल

टाटा ग्रुप की कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू पिछले साल की समान अवधि के 14,163 करोड़ रुपये की तुलना में 9 प्रतिशत बढ़कर 15,442 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने अपने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन का श्रेय अपनी हेल्दी बैलेंस शीट, ऑपरेशनल एक्सीलेंस और सभी बिजनेस क्लस्टर्स में तालमेल को दिया।

EBITDA 51 फीसदी बढ़कर 3,087 करोड़ रुपये हो गया, जिसके चलते FY24 के पहले छह महीनों में 6,092 करोड़ रुपये का ऑल टाइम हाई EBITDA प्राप्त हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें