Tata Power Q3 Results: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने आज 4 फरवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1188 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1076 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 2.06 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 362.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।