Get App

Tata Steel Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 84% घटा, फिर भी उम्मीदों से बेहतर रहा कंपनी का नतीजा

Tata Steel Q4 Results: टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 84 फीसदी घट गया। कंपनी ने मंगलवार 2 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा घटकर 1,566 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,835 करोड़ रुपये रहा था

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 02, 2023 पर 8:41 PM
Tata Steel Q4 Results: शुद्ध मुनाफा 84% घटा, फिर भी उम्मीदों से बेहतर रहा कंपनी का नतीजा
Tata Steel का शुद्ध कर्ज करीब 3,900 करोड़ रुपये घटकर 67,810 करोड़ रुपये पर आ गया

Tata Steel Q4 Results: टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 84 फीसदी घट गया। कंपनी ने मंगलवार 2 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा घटकर 1,566 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,835 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि मुनाफे में 84 फीसदी की गिरावट के बावजूद टाटा स्टील का नतीजा, बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा है। दरअसल ब्रोकरेज ने यूरोपीय बिजनेस में कमजोरी के चलते मार्च तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 91 फीसदी घटकर 955 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।

टाटा स्टील की मार्च तिमाही में कारोबार से आय 9.2 फीसदी घटकर 62,962 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछली साल इसी तिमाही में 69,323 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) मार्च तिमाही में सालाना आाधार पर 52 फीसदी घटकर 7,225 करोड़ रुपये रहा।

वहीं इसका ऑपरेटिंग मार्जिन घटकर 11.5 फीसदी पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21.7 फीसदी था। हालांकि कंपनी को डिलीवरी में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली और यह मार्च तिमाही में तिमाही आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 51.5 लाख टन रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें