Tata Steel Q4 Results: टाटा स्टील का कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 84 फीसदी घट गया। कंपनी ने मंगलवार 2 मई को मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा घटकर 1,566 करोड़ रुपये पर आ गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,835 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि मुनाफे में 84 फीसदी की गिरावट के बावजूद टाटा स्टील का नतीजा, बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा है। दरअसल ब्रोकरेज ने यूरोपीय बिजनेस में कमजोरी के चलते मार्च तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 91 फीसदी घटकर 955 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था।