Credit Cards

Hindustan Zinc Q1 Result: वेदांता की हिंदुस्तान जिंक के मुनाफे में 19% का उछाल, बढ़ गई शेयरों की खरीदारी

Hindustan Zinc Q1 Result: वेदांता (Vedanta) के मालिकाना हक वाली हिंदुस्तान जिंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 शानदार रही। जून तिमाही में हिंदुस्तान जिंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.4 फीसदी उछलकर 2,345 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नतीजे आने के बाद हिंदुस्तान जिंक के शेयरों की खरीदारी एकाएक बढ़ गई और यह रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया

अपडेटेड Aug 02, 2024 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
Hindustan Zinc Q1 Result: जून 2024 तिमाही में हिंदुस्तान जिंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19.4 फीसदी उछलकर 2,345 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 11.6 फीसदी उछलकर 8,130 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Hindustan Zinc Q1 Result: वेदांता (Vedanta) के मालिकाना हक वाली हिंदुस्तान जिंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2024 शानदार रही। जून तिमाही में हिंदुस्तान जिंक का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.4 फीसदी उछलकर 2,345 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 11 फीसदी से अधिक उछल गया। नतीजे आने के बाद हिंदुस्तान जिंक के शेयरों की खरीदारी एकाएक बढ़ गई और यह रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गया। आज BSE पर यह 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 651.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 632.05 रुपये तक टूट गया था। नतीजे आने के बाद यह उछलकर 664.35 रुपये के भाव तक पहुंच गया।

Hindustan Zinc Q1 Result की खास बातें

जून 2024 तिमाही में हिंदुस्तान जिंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 19.4 फीसदी उछलकर 2,345 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 11.6 फीसदी उछलकर 8,130 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं EBITDA की बात करें तो यह भी 18 फीसदी उछलकर 3,347 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


एक साल में कैसी रही हिंदुस्तान जिंक के शेयरों की चाल

हिंदुस्तान जिंक के शेयर 15 मार्च 2024 को 285 रुपये के भाव पर थे जोकि इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से 2 ही महीने में यह 183 फीसदी से अधिक उछलकर 22 मई 2024 को यह 807 रुपये के भाव पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से फिलहाल यह 19 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

Tata Group News: Tata Sons नहीं होगी लिस्ट, RBI ने इस कारण दे दी राहत

Sun Pharma Share Price: तिमाही नतीजे के बाद अब कैसे बनाएं मुनाफा? शेयरों की खरीदारी के लिए अपनाएं यह स्ट्रैटेजी

Zomato Shares: शानदार नतीजे पर 19% उछल गया शेयर, ब्रोकरेजेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।