Get App

Yes Bank Q1 Result: अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 47% बढ़ा, इनकम में 17% का उछाल

Yes Bank Q1 Earnings: जून तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 17.5 प्रतिशत बढ़कर 8918.14 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2023 तिमाही में 7584.34 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस NPA 1.7% रहा, जबकि नेट NPA 0.5% दर्ज किया गया। यस बैंक के शेयर की कीमत बीएसई पर 19 जुलाई को 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.78 रुपये पर क्लोज हुई

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 20, 2024 पर 2:57 PM
Yes Bank Q1 Result: अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 47% बढ़ा, इनकम में 17% का उछाल
जून 2024 तिमाही में Yes Bank की ब्याज आय सालाना आधार पर लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 7719.15 करोड़ रुपये हो गई।

Yes Bank June Quarter Earnings: प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की अप्रैल-जून तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक का तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 46.6 प्रतिशत बढ़कर 502.43 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 342.52 करोड़ रुपये था। जून तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 17.5 प्रतिशत बढ़कर 8918.14 करोड़ रुपये हो गई, जो जून 2023 तिमाही में 7584.34 करोड़ रुपये थी।

Yes Bank ने शेयर बाजारों को बताया कि जून 2024 तिमाही में बैंक की ब्याज आय सालाना आधार पर लगभग 20 प्रतिशत बढ़कर 7719.15 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 6443.22 करोड़ रुपये थी। ऑपरेटिंग खर्च सालाना आधार पर 10.1 प्रतिशत बढ़कर 2,557.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गए।

एसेट क्वालिटी में सुधार

तिमाही के दौरान बैंक का ग्रॉस NPA घटकर 1.7% रहा। जून 2023 तिमाही में यह 2 प्रतिशत था। नेट NPA 0.5% दर्ज किया गया, एक साल पहले यह 1 प्रतिशत था। इस दौरान प्रोविजंस सालाना आधार पर 41.1 प्रतिशत घटकर 211.7 करोड़ रुपये पर आ गए। नेट एडवांसेज जून 2024 तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 14.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,29,565 करोड़ रुपये हो गए। इस दौरान कुल डिपॉजिट का आंकड़ा सालाना आधार पर लगभग 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,65,072 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें