BEL Q4 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में ₹2,127 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह सालाना आधार पर 18.4% की ग्रोथ है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹1,797 करोड़ था।
