Get App

Gensol Scam: अनमोल जग्गी का था एक और IPO लाने का प्लान, स्वतंत्र निदेशक ने इस्तीफा देकर किया बड़ा खुलासा

Gensol Engineering के स्वतंत्र निदेशक अरुण मेनन ने SEBI की कार्रवाई के बाद इस्तीफा देकर खुलासा किया कि प्रमोटर अनमोल जग्गी Matrix नामक एक और कंपनी का IPO लाने की तैयारी में थे। मेनन ने कंपनी में पारदर्शिता की कमी, भारी कर्ज और CFO तक पहुंच न मिलने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 17, 2025 पर 8:33 PM
Gensol Scam: अनमोल जग्गी का था एक और IPO लाने का प्लान, स्वतंत्र निदेशक ने इस्तीफा देकर किया बड़ा खुलासा
Matrix और Gensol दोनों एक-दूसरे से जुड़ी कंपनियां हैं।

 

Gensol Engineering Limited (GEL) के स्वतंत्र निदेशक अरुण मेनन ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की कार्रवाई के कुछ ही दिनों बाद इस्तीफा दे दिया है। मेनन ने अपने इस्तीफे में कंपनी की वित्तीय पारदर्शिता, भारी कर्ज और प्रमोटर से संवाद की कमी को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।

मेनन ने अपना इस्तीफा GEL के प्रमोटर अनमोल सिंह जग्गी को एक ईमेल के जरिए भेजा। उन्होंने लिखा कि वह जुलाई-अगस्त 2024 से कंपनी के कर्ज के आंकड़ों और उसकी स्थिरता को लेकर स्पष्टीकरण मांग रहे थे। इतना ही नहीं, उन्होंने कर्ज का बोझ कम करने के लिए डेट रीस्ट्रक्चरिंग का सुझाव भी दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पहले भी इस्तीफा देने वाले थे मेनन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें