भारत सरकार अगले कुछ महीनों के भीतर नए दूरसंचार कानून (New Telecom Law) से जुड़े रूल्स एंड रेगुलेशन के पहले सेट को जारी कर सकती है। टेलीकॉम सेक्रेटरी नीरज मित्तल ने ये जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार नकदी संकट से जूझ रही वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) में अपनी हिस्सेदारी कम करने के लिए सही मौका देखेगी। हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई तय समयसीमा नहीं बताई। नया दूरसंचार कानून पिछले साल दिसंबर में लागू किया गया था और इसने तीन पुराने कानूनों की जगह ले ली थी।