Get App

Garden Reach Q4 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा 119% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

Garden Reach Q4 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी GRSE का चौथी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 119% बढ़कर ₹244.2 करोड़ पहुंचा। रेवेन्यू, मार्जिन और EPS में भी जबरदस्त ग्रोथ दिखी। कंपनी ने ₹4.90 डिविडेंड का ऐलान किया है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 13, 2025 पर 8:53 PM
Garden Reach Q4 Results: सरकारी डिफेंस कंपनी का मुनाफा 119% बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹4.90 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

Garden Reach Q4 Results: डिफेंस सेक्टर की सरकारी कंपनी गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार वित्तीय प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 118.9% बढ़कर ₹244.2 करोड़ पर पहुंच गया। यह एक साल पहले की समान तिमाही में ₹111.6 करोड़ था।

रेवेन्यू और मार्जिन में भारी सुधार

चौथी तिमाही में GRSE की ऑपरेशनल रेवेन्यू 61.7% की बढ़त के साथ ₹1,642 करोड़ रही। यह पिछली साल की समान अवधि में ₹1,015.7 करोड़ थी। EBITDA 141.8% बढ़कर ₹219 करोड़ रहा। वहीं, EBITDA मार्जिन 8.9% से बढ़कर 13.3% पर पहुंच गया।

टैक्स से पहले मुनाफा (PBT) ₹324 करोड़ रहा। यह सालाना आधार पर 112% की वृद्धि है। वहीं, प्रति शेयर आय (EPS) भी ₹9.74 से बढ़कर ₹21.32 हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें