जहां हम खड़े होते हैं लाइन वहां से शुरू होती है। कालिया फिल्म में अमिताभ बच्चन का ये डॉयलॉग आज भी सुपरहिट है। बाजार में कुछ ऐसा ही रुतबा है HDFC का। बाजार का शहंशाह कहिए या भरोसे का दूसरा नाम। इसकी चमक के आगे सब फीके है। इसने सफलता की जो लकीर खींची है उसे पार करना आसान नहीं है। आज इसकी लिस्टिंग के 41 साल हो गए हैं। 1978 में लिस्टिंग से शुरु हई ये कहानी आज बाजार की ब्लॉकबस्टर है, इसकी चमक आज भी 24 कैरेट गोल्ड जैसी है। HDFC के 41 साल का सफर कैसा रहा आइए जानते हैं।