HDFC बैंक ने 60 अरब रुपये (71.7 करोड़ डॉलर) के हाउसिंग लोन पोर्टफोलियो की बिक्री की है। होम लोन इंडस्ट्री पर बढ़ते रेगुलेटरी दबाव के बीच बैंक का इरादा अपने क्रेडिट लोड को कम करना है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि प्राइवेट डील के जरिये इस पोर्टफोलियो को तकरीबन आधा दर्जन सरकारी बैंकों को बेचा गया है। इस बैंक ने तकरीबन 90.6 अरब रुपये के कार लोन पोर्टफोलियो की भी बिक्री की है। अगस्त में खबर आई थी कि बैंक अपने कुछ लोन पोर्टफोलियो को बेचने के लिए दर्जन भर लोकल एसेट मैनेजमेंट कंपनियों से बातचीत कर रहा है।