देश की बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों में शामिल HDFC Life Insurance ने शुक्रवार को एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के बिजनेस को 6,687 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की। इसके बाद HDFC Life के शेयर में 1 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई जबकि एक्साइड इंडस्ट्रीज का शेयर लगभग 10 प्रतिशत बढ़ गया।
HDFC Life के बोर्ड ने इस डील के लिए मंजूरी दी है। इसमें एक्साइड इंडस्ट्रीज से एक्साइड लाइफ में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। यह डील 685 रुपये प्रति शेयर के प्राइस और 726 करोड़ रुपये के नकद भुगतान पर हुई है।
एक्साइड लाइफ के HDFC Life में मर्जर का प्रोसेस एक्विजिशन पूरा होने के बाद शुरू किया जाएगा।
डील से HDFC Life को क्या फायदा होगा
एक्साइड लाइफ को खरीदने से HDFC Life का बिजनेस बढ़ेगा और कॉस्ट में कमी आएगी। इससे HDFC Life के एजेंसी बिजनेस की ग्रोथ में तेजी होगी और ब्रोकर, डायरेक्ट और को-ऑपरेटिव बैंकों सहित उसके डिस्ट्रीब्यूशन चैनल मजबूत होंगे।
एक अच्छी क्वालिटी वाले बिजनेस को एक्वायर करने से HDFC Life की एम्बेडेड वैल्यू लगभग 10 प्रतिशत बढ़ सकती है।
एक्साइड लाइफ की दक्षिण भारत में अच्छी मौजूदगी है। इससे HDFC Life को दक्षिणी राज्यों मे बिजनेस बढ़ाने का मौका मिलेगा।
HDFC Life ने कहा कि इस डील से उसके कस्टमर्स को प्रोडक्ट्स की अधिक रेंज के साथ बड़े डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का फायदा मिलेगा।