Get App

Paytm की सालाना जनरल मीटिंग, नाराज निवेशकों को CEO विजय शेखर शर्मा ने कुछ यूं समझाया

शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद हुई पेटीएम (Paytm) की पहली सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में कई शेयरहोल्डरों ने कंपनी के मुनाफे और शेयरों की कीमत को लेकर मुश्किल सवाल पूछे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 20, 2022 पर 5:12 PM
Paytm की सालाना जनरल मीटिंग, नाराज निवेशकों को CEO विजय शेखर शर्मा ने कुछ यूं समझाया
कागजों के मुताबिक, शुक्रवार को पेटीएम (Paytm) की 22वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित हुई

Paytm Share Price: कागजों के मुताबिक, शुक्रवार 19 अगस्त को पेटीएम (Paytm) की 22वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित हुई। हालांकि पिछले साल नवंबर में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी की शेयरहोल्डरों के साथ यह पहली AGM थी। Paytm ने 18,300 करोड़ रुपये के IPO के साथ शेयर बाजार में एंट्री की थी और उस वक्त देश के कॉरपोरेट इतिहास का यह सबसे बड़ा आईपीओ था। हालांकि लिस्टिंग के बाद से कंपनी के वैल्यूएशन में अब तक काफी गिरावट आ चुकी है।

पेटीएम ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 2,150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लॉन्च किया था। हालांकि ग्लोबल लेवल पर टेक कंपनियों की वैल्यूएशन में आई गिरावट के बीच कंपनी के शेयरों की कीमत अपने IPO प्राइस से करीब 64 फीसदी नीचे आ चुकी है।

मार्च में RBI ने इसकी पेटीएम बैंक यूनिट को नए ग्राहक जोड़ने से रोक दिया था। RBI ने इसके कस्टमर्स डेटा को मैनेज करने के तरीके पर चिंता जताई थी। एनालिस्ट्स और निवेशकों ने टॉप-मैनेजमेंट को बड़े शेयर-आधारित पेमेंट और मुनाफे के मुद्दे पर कंपनी की आलोचना की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें