Paytm Share Price: कागजों के मुताबिक, शुक्रवार 19 अगस्त को पेटीएम (Paytm) की 22वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) आयोजित हुई। हालांकि पिछले साल नवंबर में शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी की शेयरहोल्डरों के साथ यह पहली AGM थी। Paytm ने 18,300 करोड़ रुपये के IPO के साथ शेयर बाजार में एंट्री की थी और उस वक्त देश के कॉरपोरेट इतिहास का यह सबसे बड़ा आईपीओ था। हालांकि लिस्टिंग के बाद से कंपनी के वैल्यूएशन में अब तक काफी गिरावट आ चुकी है।