Get App

IndusInd Bank के CEO सुमंत कठपालिया ने दिया इस्तीफा, ₹1979 करोड़ के 'नुकसान' की ली जिम्मेदारी

IndusInd Bank के CEO सुमंत कठपालिया ने ₹1,979 करोड़ के डेरिवेटिव नुकसान की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। PwC रिपोर्ट में लेखांकन गड़बड़ी उजागर हुई, जिससे बैंक की साख और शेयर पर गहरा असर पड़ा।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Apr 29, 2025 पर 11:51 PM
IndusInd Bank के CEO सुमंत कठपालिया ने दिया इस्तीफा, ₹1979 करोड़ के 'नुकसान' की ली जिम्मेदारी
सुमंत कठपालिया ने स्वीकार किया कि उनका इस्तीफा बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों से जुड़े विवाद के चलते आया है।

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सुमंत कठपालिया (Sumant Kathpalia) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी देते हुए बताया कि यह इस्तीफा 29 अप्रैल के वर्किंग डे के खत्म होने से प्रभावी होगा।

कठपालिया ने अपने त्यागपत्र में लिखा, 'बैंक में हाल ही में कुछ गड़बड़ी और चूक हुई। मैं उसकी नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं।' उन्होंने स्वीकार किया कि उनका इस्तीफा बैंक के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में गड़बड़ियों से जुड़े विवाद के चलते आया है।

इंडसइंड बैंक में डेरिवेटिव विवाद का मामला

IndusInd Bank के डेरिवेटिव पोर्टफोलियो में लेखांकन गड़बड़ियों के चलते टॉप मैनेजमेंट आलोचना के घेरे में आया। दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, इन गड़बड़ियों से बैंक की नेटवर्थ पर अनुमानित 2.35 प्रतिशत का नकारात्मक असर पड़ा है। PwC की स्वतंत्र जांच में इस प्रभाव को ₹1,979 करोड़ यानी 2.27 प्रतिशत बताया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें