बीते कुछ महीनों में आपने Jet Airways की सेवाएं दोबारा शुरू होने की खबरें जरूर पढ़ी होगी। उम्मीद थी कि एयरलाइंस की हवाई सेवाएं 2022 की दूसरी छमाही में शुरू हो जाएंगी। कंपनी ने अपने कई डिपार्टमेंट के लिए एंप्लॉयीज की भर्ती भी शुरू कर दी थी। इनमें केबिन क्रू, इंजीनियरिंग, आईटी इंफ्रा जैसे डिपार्टमेंट शामिल थे। लेकिन, सितंबर से सेवाएं शुरू होने के रास्ते में बाधाएं शुरू हो गईं। इकोनॉमिक टाइम्स ने खबर दी कि जेट चाहती है कि एयरक्रॉफ्ट के टर्बाइन को बदले जाने पर Pratt & Whitney और CFM इस पर आने वाली लागत के कुछ हिस्से का बोझ उठाएं। ब्लूमबर्ग ने खबर दी कि जेट को लोन देने वाले बैंक नहीं चाहते हैं कि कंपनी पर लायबिलिटी बढ़ जाए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की अगुवाई वाले बैंकों के कंसोर्शियम और Kalrock-Murari Lal Jalan Consortium के बीच मतभेद की खबरें भी आईं।
तीन दिन में 15% गिरा जेट का शेयर
पिछले हफ्ते कंपनी के मैनेजमेंट ने कुछ एंप्लॉयीज की सैलरी 50 फीसदी तक घटा दी। कई एंप्लॉयीज को लीव विदाउट पे पर भेज दिया गया। Jet Airways का शेयर पिछले तीन दिन में 15 फीसदी गिर चुका है। मनीकंट्रोल ने जेट एयवरेज की मुश्किलों के बारे में जानने के लिए उसके सीईओ Sanjiv Kapoor से बातचीत की।
कपूर ने कहा कि जेट एयरवेज की सेवाएं फिर से शुरू करने की पूरी तैयारी है। हालांकि उन्होंने कहा कि कैपिटल के लिए उसकी कॉस्ट चुकानी पड़ती है। किसी भी कैपिटल के लिए मकसद, टाइमलाइन और इनवेस्टर को मिलने वाला रिटर्न अहम हैं। यह इनवेस्टर की लॉन्ग-टर्म स्ट्रेटेजी के हिसाब से भी होनी चाहिए। NCLT ने मई में जिस प्लान को एप्रूव किया था, उसमें इन सभी बातों का ध्यान रखा गया था। लेकिन, क्लोजिंग डेट हासिल करने में देर हो रही है। शॉर्ट टर्म में इनवेस्ट करने के लिए थोड़ी पूंजी की भी जरूरत है।
NCLT दोबारा लॉन्चिंग की दे चुका है इजाजत
यह पूछने पर कि क्या सेवाएं दोबारा शुरू होने में देर हो सकती है, उन्होंने कहा कि बिल्कुल नहीं। रिजॉल्यूशन प्लान का पालन सभी पक्षों के लिए करना जरूरी है। NCLT जेट एयरवेज को दोबारा लॉन्च करने की इजाजत दे चुका है। हम भी इसे दोबारा शुरू करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। लेकिन, हमें ओनरशिप के ट्रांसफर में थोड़ी देर हो रही है। हमें इस साल जून तक ओनरशिप ट्रांसफर हो जाने की उम्मीद थी। हमें मई में रिवैलिडेटेड एयर ऑपरेटर्स परमिट मिल गया था।
ओनरशिप ट्रांसफर होने के 60-90 दिन में शुरू हो जाएंगी सेवाएं
जेट एयरवेज के सीईओ ने कहा कि ओनरशिप ट्रांसफर होने के 60-90 दिन के अंदर हम दोबारा एयरलाइन को लॉन्च कर देंगे। जेट 2.0 के पास स्ट्रेटेजी है, फ्लीट है और बिजनेस प्लान है। यह दूसरी एयरलाइंस की कॉपी नहीं है। हमारा मानना है कि सभी एयरलाइंस का एक ही चीज करना और पैसे को डूबाना सफलता का फार्मूला नहीं है। इसमें कोई संदेह नहीं कि एयरलाइंस एक मुश्किल इंडस्ट्री है। कोरोना की महामारी की वजह से इसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। लेकिन, हमारा मानना है कि आपके पास दूसरों से अलग करने की गुंजाइश है। जब आप ऐसा करते हैं तो कामयाबी मिलती है। हमारा मानना है कि Jet 2.0 अपने बिजनेस प्लान के साथ काफी वैल्यू क्रिएट कर सकती है।