Get App

LIC Q4 Results: सरकारी बीमा कंपनी का मुनाफा 38% बढ़ा, शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा

LIC Q4 Results: सरकारी बीमा कंपनी LIC का चौथी तिमाही में मुनाफा 38% बढ़कर ₹19,013 करोड़ पहुंच गया है। हालांकि, प्रीमियम इनकम में हल्की गिरावट देखी गई। बीमा कंपनी ने फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड May 27, 2025 पर 6:44 PM
LIC Q4 Results: सरकारी बीमा कंपनी का मुनाफा 38% बढ़ा, शेयरधारकों को मिलेगा डिविडेंड का तोहफा
NSE पर LIC का शेयर ₹870.7 के स्तर पर लगभग सपाट बंद हुआ।

LIC Q4 results: सरकारी बीमा कंपनी लाइफ कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। बीमा कंपनी ₹19,013 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है, जो सालाना आधार पर 38% की ग्रोथ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा ₹13,763 करोड़ था।

LIC ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹12 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। बीमा कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जुलाई 2025 तय की गई है।

प्रीमियम इनकम में हल्की गिरावट

चौथी तिमाही के दौरान LIC की नेट प्रीमियम इनकम ₹1.47 लाख करोड़ रही, जो पिछले साल इसी अवधि में ₹1.52 लाख करोड़ थी। इसमें मामूली गिरावट आई है। हालांकि, सॉल्वेंसी रेशियो में सुधार हुआ है। कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 2.11 गुना रहा, जबकि एक साल पहले यह 1.98 गुना था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें