Lumax Industries Q4 Results: दिग्गज ऑटोमोटिव कंपनी Lumax Industries Ltd ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही (Q4FY25) के लिए वित्तीय नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा। Lumax Industries का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 22.2% बढ़कर ₹44 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹36 करोड़ था।
रेवेन्यू में भी हुआ इजाफा
मार्च तिमाही में कंपनी की परिचालन आय (Revenue from Operations) 24.3% की सालाना बढ़ोतरी के साथ ₹923.4 करोड़ रही, जो Q4FY24 में ₹742.7 करोड़ थी। कंपनी ने बताया कि यह वृद्धि अलग-अलग सेगमेंट में मजबूत प्रदर्शन के चलते आई है।
Lumax Industries का EBITDA 20.3% की वृद्धि के साथ ₹79.3 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की तिमाही में ₹66 करोड़ था। हालांकि, ऑपरेटिंग मार्जिन (Operating Margin) थोड़ा घटकर 8.59% रह गया, जो एक साल पहले 8.87% था। इससे संकेत मिलता है कि कॉस्ट मैनेजमेंट स्थिर बना रहा है।
₹35 प्रति शेयर डिविडेंड का प्रस्ताव
Lumax Industries के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹35 प्रति इक्विटी शेयर (350%) के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। यह प्रस्ताव आगामी वार्षिक आम सभा (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। डिविडेंड AGM के 30 दिन के भीतर वितरित किया जाएगा। कंपनी ने रिकॉर्ड तिथि 7 अगस्त, 2025 तय की है।
Lumax Industries के शेयरों का हाल
तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले Lumax Industries के शेयरों में तेजी देखी गई। शुक्रवार को BSE पर कंपनी के शेयर 4.13% की बढ़त के साथ ₹2,910 पर बंद हुए। पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 21.22% की तेजी आई है। बीते 6 महीने में कंपनी से निवेशकों को 27.19% का रिटर्न मिला है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।