मारुति सुजुकी को कस्टम डिपार्टमेंट से 3.8 करोड़ रुपये का नोटिस मिला है। रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी को कस्टम कमिश्नर ऑफिस (इंपोर्ट), एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स, मुंबई से कारण बताओ नोटिस मिला है। फाइलिंग के मुताबिक, 'इस कारण बताओ नोटिस में कस्टम डिपार्टमेंट ने गुड्स की कुछ कैटेगरी के इंपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी में छूट क्लेम करने की वजहों के बारे में जानकारी देने को कहा है। साथ ही, 3,81,37,748 करोड़ की ड्यूटी के साथ-साथ पेनाल्टी और ब्याज और पेनाल्टी की भी मांग की है।'