वहीं देश में क्रॉश गाड़ियों की पॉपुलारिटी को देखते हुए 16 मार्च को होंडा, डब्ल्यूआरवी को लॉन्च करने वाली है। इसे जैज के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यहां तक की डब्ल्यूआरवी का इंटीरियर भी जैज से काफी कुछ मिलता है। लेकिन साइज के मामले में ये थोड़ी बड़ी हैं। होंडा डब्ल्यूआरवी में जैज की तरह 90बीएचपी पावर देने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। और डीजल वेरिएंट में 100बीएचपी पावर देने वाला 1.5 लीटर का इंजन है। कंपनी का कहना है कि डब्ल्यूआरवी का पेट्रोल टेस्ट कंडिशन में वेरिएंट 17 किलोमीटर और डीजल वेरिएंट 25 किलोमीटर का माइलेज देती है। माना जा रहा है कि होंडा डब्ल्यूआरवी का सीधा मुकाबला ह्युंदई आई20 एक्टिव, फिएट एवेंच्युरा और कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा और फोर्ड की इकोस्पोर्ट से होगा।