कलकत्ता हाईकोर्ट ने रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के पक्ष में फैसला सुनाया है। यह फैसला दामोदर घाटी निगम (DVC) के साथ 780 करोड़ रुपये के आर्बिट्रेशन विवाद में आया है। अनिल अंबानी की कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और DVC के बीच 780 करोड़ रुपये का विवाद था। यह मामला आर्बिट्रेशन के लिए गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने आर्बिट्रेशन ट्राइब्यूनल के फैसले को बरकरार रखा है।