Credit Cards

जर्मन कंपनी मेट्रो एजी की खरीद के रेस में Reliance निकली सबसे आगे, सारे प्रतिद्वंदी दौड़ से हुए बाहर

मेट्रो ने 2003 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। वर्तमान में देश भर में इसके 31 होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर हैं। कंपनी केवल बिजनेस कस्टमरों को अपनी सेवाएं देती है

अपडेटेड Oct 14, 2022 पर 9:53 AM
Story continues below Advertisement
इस डील की वैल्यू एक अरब डॉलर से 1.2 अरब डॉलर तक हो सकती है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries) भारत में जर्मन फर्म मेट्रो एजी (Metro AG) के थोक बिक्री कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत के एडवांस स्टेज में है। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने मीडिया को ये जानकारी दी है। गौरतलब है कि देश के दिग्गज उद्यमी मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत के किटेल सेक्टर में अपनी पैठ मजबूत करने के लिए मेट्रो एजी का का अधिग्रहण करना चाहती है।

    ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक जर्मन कंपनी मेट्रो एजी (Metro AG) का भारत में थोक कारोबार खरीदने की दौड़ में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries)अकेली कंपनी रह गई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच बातचीत एडवांस स्टेज में है।

    बता दें कि थाईलैंड की (चारोएन पोकफंड ग्रुप कंपनी ) Charoen Pokphand Group Co.ने भी मेट्रो एजी के भारतीय होलसेस कारोबार को खरीदने में रुचि दिखाई थी। अब सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि Charoen Pokphand इस दौड़ से बाहर हो गई है। अब केवल रिलायंस ही मेट्रो के कैश एंड कैरी कारोबार को खरीदने की रेस में रह गई है। इस खरीद पर अगले महीने तक अंतिम फैसला हो सकता है।


    Infosys के कर्मचारी दूसरी जगह भी कर सकेंगे पार्ट-टाइम जॉब, Moonlighting को लेकर नई पॉलिसी बना रही कंपनी

    मामले की जानकरी रखने वाले सूत्र में नाम की गोपनीयता बनाए रखने की शर्त पर बताया है कि इस डील की वैल्यू एक अरब डॉलर से 1.2 अरब डॉलर तक हो सकती है। इसमें लेन भी शामिल है। सूत्रों के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच वैल्यूएशन सहित तमाम डिटेल पर बातचीत हो रही है। हालांकि इस बारे में कि गई पूंछ-तांछ पर मेट्रो और रिलायंस के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी करने से मना कर दिया ।

    बता दें कि मेट्रो ने 2003 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। वर्तमान में देश भर में इसके 31 होलसेल डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर हैं। कंपनी केवल बिजनेस कस्टमरों को अपनी सेवाएं देती है। इसके मुख्य ग्राहकों में होटल, रेस्तरां के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के कॉर्पोरेट और छोटे खुदरा विक्रेता शामिल हैं।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।