Get App

RIL इंटरनेशनल मेडिकल स्टोर Walgreens Boots चेन खरीदने के लिए लगा सकती है बोली

Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक किसी बिक्री के लिए Boots की वैल्यू 7 अरब पाउंड यानी 9.1 अरब डॉलर तय की जा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2022 पर 8:02 PM
RIL इंटरनेशनल मेडिकल स्टोर Walgreens Boots चेन खरीदने के लिए लगा सकती है बोली
Walgreens एक अमेरिकन कंपनी है जो Boots नाम से इंटरनेशनल मोडिकल स्टोर चलाती है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज इंटरनेशनल मेडिकल स्टोर Walgreens Boots Alliance Inc के इंटरनेशनल ड्रग स्टोर यूनिट की खरीद के लिए बोली लगाने की संभावना तलाश रही है।

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने नाम की गोपनीयता बनाए रखने के शर्त पर बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज बूट चेन (Boots chain) के अधिग्रहण के लिए जांच पड़ताल के प्रारंभिक चरण में है। कंपनी इस बात की जांच कर रही है कि यह अधिग्रहण उसके लिए कितना सही या फायदेमंद होगा।

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी इन दिनों अपने परंपरागत रिफाइनिंग आधारित कारोबारी समूह के अलावा दूसरे सेक्टरों में भी कारोबार के अच्छे मौके की तलाश में नजर आ रहे हैं। कंपनी का लक्ष्य भारत के 1 अरब से ज्यादा उपभोक्ताओं को कंपनी के कारोबार के दायरे में लाना है। रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने इस लक्ष्य के तहत यूरोप में भी मौके तलाश रही है। इसमें यूरोप का टेलिकॉम सेक्टर भी शामिल है।

Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक किसी बिक्री के लिए Boots की वैल्यू 7 अरब पाउंड यानी 9.1 अरब डॉलर तय की जा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें