Get App

SpiceJet ने पायलट्स को दिया दिवाली गिफ्ट, सैलरी बढ़कर प्रतिमाह ₹7 लाख हुई

SpiceJet के पायलट्स की बढ़ी हुई सैलरी नवंबर से लागू हो जाएगी। सस्ती हवाई सेवाएं देने वाली एयरलाइन ने 19 अक्टूबर (बुधवार) को इसका ऐलान किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2022 पर 2:05 PM
SpiceJet ने पायलट्स को दिया दिवाली गिफ्ट, सैलरी बढ़कर प्रतिमाह ₹7 लाख हुई
स्पाइसजेट ने कहा है कि वह मंथली बेसिस पर पायलट की सैलरी रिवाइज कर रही है। अक्टूबर के लिए कैप्टन की सैलरी 22 फीसदी तक बढ़ाई गई है।

SpiceJet ने अपने पायलट्स को दिवाली गिफ्ट दिया है। अब कैप्टन की सैलरी हर महीने 7 लाख रुपये होगी। इस दौरान उन्हें 80 घंटे फ्लाई करना होगा। बढ़ी हुई सैलरी नवंबर से लागू हो जाएगी। सस्ती हवाई सेवाएं देने वाली एयरलाइन ने 19 अक्टूबर (बुधवार) को इसका ऐलान किया।

स्पाइसजेट ने कहा है कि वह मंथली बेसिस पर पायलट की सैलरी रिवाइज कर रही है। अक्टूबर के लिए कैप्टन की सैलरी 22 फीसदी तक बढ़ाई गई है। अगस्त के मुकाबले सितंबर की ट्रेनर्स की सैलरी 10 फीसदी तक और कैपटन और फर्स्ट ऑफिसर्स की 8 फीसदी ज्यादा थी।

यह भी पढ़ें : अब आप सीधे Nestle से Maggi और Munch खरीद सकेंगे, कंपनी ने लॉन्च किया MyNestle प्लेटफॉर्म

कंपनी ने बताया है कि ट्रेनर्स और सीनियर फर्स्ट ऑफिसर्स की सैलरी भी बढ़ाई गई है। DGCA की तरफ से 19 अक्टूबर को जारी डेटा के मुताबिक, मार्केट शेयर के हिसाब से स्पाइसजेट सितंबर में पांचवें नंबर पर रही। सितंबर में इसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 7.3 फीसदी पर आ गई। यह अगस्त में 7.9 फीसदी थी। सितंबर में 7.53 लाख यात्रियों ने स्पाइसेजट की उड़ान सेवाओं का इस्तेमाल किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें