टाटा संस ने पब्लिक फंड्स का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर अंडरटेकिंग देने की पेशकश की है। यह अंडरटेकिंग बोर्ड प्रस्ताव के तौर देने की बात है। इस बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट... मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि कंपनी ने आवेदन देकर खुद को अपर लेयर एनबीएफसी (upper layer NBFC) और कोर इनवेस्टमेंट कंपनी के दर्जे से मुक्त करने की मांग की है, ताकि 2025 तक लिस्टिंग से बचा जा सके।
