Get App

Intel में 10% हिस्सेदारी खरीद ली ट्रंप ने, अमेरिका की बदलती नीति, प्राइवेट सेक्टर पर सरकार का बढ़ता कंट्रोल

Trump Policy: ट्रंप की अगुवाई में अमेरिका की इंडस्ट्रियल पॉलिसी में बड़ा बदलाव दिख रहा है। प्राइवेट सेक्टर में सरकार बड़ी भूमिका निभा रही है और इसकी कोशिशों के तहत चिप कंपनी इंटेल (Intel) में 10% हिस्सेदारी खरीद ली। इसके अलावा एक खास कंडीशन में 5% हिस्सेदारी और खरीद सकती है लेकिन सरकार को कंपनी यह फायदा नहीं देगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 23, 2025 पर 11:01 AM
Intel में 10% हिस्सेदारी खरीद ली ट्रंप ने, अमेरिका की बदलती नीति, प्राइवेट सेक्टर पर सरकार का बढ़ता कंट्रोल
Intel के 43.33 करोड़ शेयरों को अमेरिकी सरकार ने करीब $890 करोड़ में खरीदा है।

Trump Policy: दिक्कतों से जूझ रही चिप कंपनी इंटेल (Intel) में सरकार ने 10% हिस्सेदारी हासिल की है। यह खुलासा कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक (Commerce Secretary Howard Lutnick) ने शुक्रवार को किया। अमेरिका के कॉरपोरेट वर्ल्ड को नियंत्रित करने की ट्रंप सरकार की कोशिशों के तहत यह कदम उठाया गया है। अमेरिका में एडवांस चिप बनाने वाली इकलौती कंपनी इंटेल में अमेरिकी सरकार ने करीब $890 करोड़ का निवेश किया है। प्रेस रिलीज के मुताबिक सरकार ने प्रति शेयर $20.47 के भाव पर करीब 43.33 शेयर खरीदे हैं। सरकार ने ये शेयर डिस्काउंट पर खरीदे हैं। शुक्रवार को नास्डाक पर यह $1.30 यानी 5.53% की बढ़ोतरी के साथ $24.80 पर बंद हुआ था।

Intel के शेयरों के लिए कहां से आया फंड?

इंटेल के 43.33 करोड़ शेयरों को सरकार ने करीब $890 करोड़ में खरीदा है। इसमें से करीब $570 करोड़ चिप्स एक्ट के तहत दिए गए ग्रांट्स यानी अनुदानों से आए हैं, जो पहले मंजूर तो किए गए थे लेकिन भुगतान नहीं हुआ था। वहीं बाकी $320 करोड़ एक अलग सरकारी कार्यक्रम से आए हैं, जिसका उद्देश्य सुरक्षित चिप्स का निर्माण है। इस सौदे को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इंटेल के शेयरों की खरीदारी के लिए अमेरिका ने कुछ खर्च नहीं किया है और अब उसके शेयरों की वैल्यू करीब $1100 करोड़ है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा है कि यह सिर्फ अमेरिका के लिए ही बड़ी डील नहीं है बल्कि इंटेल के लिए भी नहीं है।

5% शेयर और ले सकती है सरकार, लेकिन बोर्ड में जगह नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें