Trump Policy: दिक्कतों से जूझ रही चिप कंपनी इंटेल (Intel) में सरकार ने 10% हिस्सेदारी हासिल की है। यह खुलासा कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लुटनिक (Commerce Secretary Howard Lutnick) ने शुक्रवार को किया। अमेरिका के कॉरपोरेट वर्ल्ड को नियंत्रित करने की ट्रंप सरकार की कोशिशों के तहत यह कदम उठाया गया है। अमेरिका में एडवांस चिप बनाने वाली इकलौती कंपनी इंटेल में अमेरिकी सरकार ने करीब $890 करोड़ का निवेश किया है। प्रेस रिलीज के मुताबिक सरकार ने प्रति शेयर $20.47 के भाव पर करीब 43.33 शेयर खरीदे हैं। सरकार ने ये शेयर डिस्काउंट पर खरीदे हैं। शुक्रवार को नास्डाक पर यह $1.30 यानी 5.53% की बढ़ोतरी के साथ $24.80 पर बंद हुआ था।