Get App

Vedanta ने किया डीमर्जर का ऐलान, अपने बिजनेस को 6 लिस्टेड इकाइयों में बांटेगी कंपनी

वेदांता अलग-अलग बिजनेस वर्टिकल मसलन मेटल, पावर, एल्युमीनियम और ऑयल एंड गैस के आधार पर डीमर्जर की प्रोसेस को आगे बढ़ाएगी। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 29 सितंबर, 2023 को हुई बैठक में कंपनी के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है। कंपनी का मानना है कि डीमर्जर के बाद हर इकाई के पास ग्रोथ के लिए अपने तरीके से काम करने की आजादी होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2023 पर 6:15 PM
Vedanta ने किया डीमर्जर का ऐलान, अपने बिजनेस को 6 लिस्टेड इकाइयों में बांटेगी कंपनी
वेदांता लिमिटेड के हर एक शेयर के बदले शेयरधारकों को नई लिस्टेड 5 कंपनियों में एक-एक शेयर मिलेंगे।

जाने-माने उद्ममी अनिल अग्रवाल के मालिकाना हक वाली कंपनी वेदांता लिमिटेड ने 29 सितंबर को अपने अलग-अलग बिजनेस के डीमर्जर का ऐलान किया। वेदांता अलग-अलग बिजनेस वर्टिकल मसलन मेटल, पावर, एल्युमीनियम और ऑयल एंड गैस के आधार पर डीमर्जर की प्रोसेस को आगे बढ़ाएगी। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया, 'हम बताना चाहते हैं कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 29 सितंबर, 2023 को हुई बैठक में कंपनी के डीमर्जर को मंजूरी दे दी है।'

डीमर्जर प्लान के मुताबिक, कंपनी की योजना 6 अलग लिस्टेड इकाइयां बनाने की है:

वेदांता एल्युमीनियम (Vedanta Aluminium)

• वेदांता ऑयल एंड गैस (Vedanta Oil & Gas)

• वेदांता पावर (Vedanta Power)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें