टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरपर्सन विक्रम एस किर्लोस्कर का 64 साल की उम्र में 29 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि उनका अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर 1 बजे बेंगलुरु के हेब्बल श्मशान घाट में किया जाएगा। कंपनी ने अपने बयान में कहा "29 नवंबर को टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस चेयरमैन श्री विक्रम एस किर्लोस्कर के असामयिक निधन की सूचना देते हुए हमें बेहद दुख हो रहा है। दुख की इस घड़ी में, हम सभी से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले। हम अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।"
किर्लोस्कर समूह ने एक सदी से भी अधिक समय से भारत के औद्योगीकरण में भारी योगदान दिया है। भारत के पहले लोहे के हल के निर्माता के रूप में स्थापित, समूह ने स्वदेशी तकनीक और उद्योग के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
किर्लोस्कर के परिवार में उनकी पत्नी गीतांजलि किर्लोस्कर और बेटी मानसी किर्लोस्कर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 1888 में लक्ष्मणराव किर्लोस्कर द्वारा स्थापित ग्रुप की चौथी पीढ़ी के सदस्य विक्रम किर्लोस्कर कॉलेज के बाद पुणे में किर्लोस्कर कमिंस में प्रोडक्शन-इंजीनियरिंग में बतौर ट्रेनी शामिल हुए थे।
विक्रम किर्लोस्कर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT)से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक थे। उन्होंने वर्षों तक CII, SIAM और ARAI में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। विक्रम किर्लोस्कर किर्लोस्कर समूह की चौथी पीढ़ी के लीडर थे। वह किर्लोस्कर सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे। इसके साथ ही वे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर प्राइवेट लिमिटेड के वाइस चेयरमैन भी थे।
विक्रम किर्लोस्कर को आखिरी बार 25 नवंबर, 2022 को मुंबई में नई पीढ़ी की टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस अनावरण कार्यक्रम में देखा गया था।