जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) ने 20 दिसंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि सोनी पिक्चर्स नेवटर्क्स इंडिया (अब कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड) मर्जर की समयसीमा बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए सहमत हो गई है। Zee ने बताया कि उसे इस सिलसिले में सोनी (Sony) से चिट्ठी मिली है और दोनों कंपनियां आपसी भरोसे के साथ तारीख बढ़ाने को लेकर बातचीत करेंगी, ताकि मर्जर की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से अंजाम दिया जा सके।