Zomato Rejig: जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस के CEO राकेश रंजन अपने पद छोड़ने वाले हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने Moneycontrol को बताया कि कंपनी के फाउंडर और ग्रुप CEO दीपिंदर गोयल अगले कुछ महीनों तक फूड डिलीवरी ऑपरेशंस की जिम्मेदारी खुद संभालेंगे।