Get App

Zomato Rejig: जोमैटो के फूड डिलीवरी CEO छोड़ेंगे पद, कौन संभालेगा जिम्मेदारी?

जोमैटो के फूड डिलीवरी CEO राकेश रंजन पद छोड़ रहे हैं, लेकिन कंपनी में बने रहेंगे। अब दीपिंदर गोयल खुद फूड डिलीवरी यूनिट की कमान संभालेंगे। यह बदलाव मांग में गिरावट और बाजार प्रतिस्पर्धा के बीच हुआ है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 23, 2025 पर 11:56 PM
Zomato Rejig: जोमैटो के फूड डिलीवरी CEO छोड़ेंगे पद, कौन संभालेगा जिम्मेदारी?
राकेश रंजन को जून 2023 में फूड डिलीवरी बिजनेस का CEO बनाया गया था

Zomato Rejig:  जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस के CEO राकेश रंजन अपने पद छोड़ने वाले हैं। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने Moneycontrol को बताया कि कंपनी के फाउंडर और ग्रुप CEO दीपिंदर गोयल अगले कुछ महीनों तक फूड डिलीवरी ऑपरेशंस की जिम्मेदारी खुद संभालेंगे।

हालांकि राकेश रंजन कंपनी छोड़ नहीं रहे हैं। एक सूत्र ने बताया कि यह जोमैटो में हर कुछ साल में होने वाले नेतृत्व पुनर्गठन (लीडरशिप रीजिग) का हिस्सा है। इस बारे में Moneycontrol के सवालों का कोई जोमैटो की तरफ से तत्काल जवाब नहीं मिला।

राकेश रंजन को जून 2023 में फूड डिलीवरी बिजनेस  का CEO बनाया गया था और वे पिछले आठ साल से जोमैटो के साथ जुड़े हैं। जब उन्होंने पद संभाला था, तब जोमैटो पहले से मार्केट लीडर था। उनके नेतृत्व में कंपनी ने अपनी बढ़त को और मजबूत किया।

फूड डिलीवरी सेक्टर में मंदी और प्रतिस्पर्धा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें