Get App

वेस्पा का अपग्रेड वर्जन लॉन्च, कीमत 71000 रु

इटालियन कंपनी पियाजियो ने आज वेस्पा स्कूटर का अपग्रेड वर्जन उतार दिया है। नई वेस्पा वीएक्स की कीमत 71,000 रुपये है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 04, 2013 पर 3:52 PM
वेस्पा का अपग्रेड वर्जन लॉन्च, कीमत 71000 रु

इटालियन कंपनी पियाजियो ने आज वेस्पा स्कूटर का अपग्रेड वर्जन उतार दिया है। नई वेस्पा वीएक्स की कीमत 71,000 रुपये है। ये प्रीमियम सेगमेंट की स्कूटर है इसलिए इसकी कीमत इस सेगमेंट की दूसरी स्कूटरों से ज्यादा है।

पियाजियो ने वेस्पा वीएक्स में फ्रंट व्हील डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर के साथ 2 नये रंगों के साथ उतारा गया है। कंपनी ने इसके इंजन में बदलाव नहीं किया है। वही पूराना 10.7 बीएचपी पावर देने वाला 125 सीसी का इंजन है, जो 65 किलोमीटर की माइलेज देती है। पियाजियो को उम्मीद है कि नये फीचर से वेस्पा की बिक्री में बढ़ोतरी होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें