भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेने के लिए पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर से संपर्क किया है। यह बात ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने के लिए BCCI की पहली पसंद हैं। द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप 2024 के बाद खत्म हो रहा है। ESPNcricinfo को यह भी पता चला है कि BCCI इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 की समाप्ति के बाद गंभीर से बात करेगा।
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) वर्तमान में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटोर हैं। वह 2011 में टी20 विश्व कप और वनडे विश्व कप जीत के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा थे। पिछले साल नवंबर में फाइनल में पहुंचने के बाद भारत घरेलू मैदान पर ICC क्रिकेट विश्व कप नहीं जीत सका था। इसलिए वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ को जून तक विस्तार दिया गया था। जून 2024 में वेस्टइंडीज और यूएसए में ICC T20 विश्व कप होना है। यह 1 से 29 जून तक चलेगा।
कोच के लिए BCCI ने मंगाए हैं आवेदन
इससे पहले 13 मई को BCCI ने पुरुषों की राष्ट्रीय टीम के हेड कोच के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। नए कोच का कार्यकाल इस साल 1 जुलाई से शुरू होगा और 31 दिसंबर, 2027 को खत्म होगा। 2027 में अगला ICC मेन्स वन डे क्रिकेट वर्ल्ड कप होगा। आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई शाम 6 बजे तक है। चयन प्रक्रिया में आवेदनों की गहन समीक्षा, उसके बाद पर्सनल इंटरव्यू और शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का असेसमेंट शामिल होगा।
IPL 2024 में KKR का शानदार प्रदर्शन
इस बीच गौतम गंभीर की देखरेख में KKR ने IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने 13 में से 9 मैच जीते हैं और 19 अंकों के साथ IPL 2024 स्टैंडिंग्स में टॉप पर है। टीम का नेट रन रेट +1.428 है। KKR ने 17वें सीजन में केवल 3 मैच गंवाए हैं, जो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ थे। 13 मई को गुजरात टाइटन्स के साथ मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया।