T20 World Cup Final Match Viewership: T20 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच को OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर देखने वाले दर्शकों की अधिकतम संख्या एक वक्त पर 5.3 करोड़ तक पहुंच गई। हालांकि यह आंकड़ा पिछले साल नवंबर में हुए वनडे विश्वकप फाइनल मैच के रिकॉर्ड आंकड़े से कम रहा। 29 जून को हुए टी-20 विश्वकप फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हरा दिया। भारत-दक्षिण अफ्रीका आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेट विश्व कप फाइनल मैच को डिज्नी+हॉटस्टार OTT प्लेटफॉर्म पर देखने वालों की संख्या एक वक्त पर लगभग 5.3 करोड़ दर्शकों तक पहुंच गई।