भारतीय क्रिकेट टीम टी-20 विश्व कप में जीत का जश्न मना रही है। दिल्ली और मुंबई में सेलिब्रेशन के बाद खिलाड़ियों का अब उनके होमटाउन में स्वागत हो रहा है। भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप यादव का भी कानपुर में जोरदार स्वागत हुआ। स्टार स्पिनर कुलदीप के घर पहुंचते ही उनकी शादी की चर्चा भी शुरू हो गई है। इस बीच कुलदीप यादव ने शादी को लेकर अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वो जल्द ही खुशखबरी देंगे। चर्चा चल रही थी कि कुलदीप यादव बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी कर सकते हैं। लेकिन इस बात को कुलदीप यादव ने खारिज कर दिया है।
एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कुलदीप यादव ने कहा कि वो किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी नहीं करेंगे। अक्सर क्रिकेटर्स एक्ट्रेस से शादी करते हैं, लेकिन कुलदीप ऐसा करने के मूड में नहीं हैं। कुलदीप ने कहा कि यह ज़रूरी है कि वह मेरी और मेरे परिवार की देखभाल कर सके। फिलहाल अब यही कयास लगाए जा रहे हैं कि कुलदीप यादव जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
विश्व कप में कुलदीप यादव ने निभाई अहम भूमिका
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने टी20 विश्व कप 2024 में 10 विकेट झटके थे। उन्होंने ये विकेट सिर्फ 5 मैच में हासिल किए हैं। कुलदीप यादव को टूर्नामेंट के ग्रुप मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। उन्हें प्लेइंग इलेवन में तभी जगह मिली, जब भारत सुपर-8 में पहुंच गया। ग्रुप स्टेज के मैचों में सिराज को प्लेइंग इलेवन में रखा गया था। फिर सुपर-8 के मैचों, सेमीफाइनल और फाइनल में कुलदीप यादव को सिराज की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। कुलदीप ने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 12 टेस्ट, 103 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 53, वनडे में 168 और टी20 इंटरनेशनल में 69 विकेट अपने नाम किए हैं।
विश्व कप जीतने पर बेहद खुश हूं – कुलदीप यादव
टी20 विश्व कप तने पर कुलदीप ने कहा कि विश्व कप जीकर हम बेहद खुश हैं। यह जीत बहुत ही लंबे इंतजार के बाद मिली है। उन्होंने देशभर में हो रहे जोरदार स्वागत पर कहा कि निश्चित तौर पर विश्व कप देश में लाना बहुत खुशी की बात है। यह कप सभी देशवासियों का है। जश्न देखकर भी यह साबित होता है कि लोग कितने खुश हैं।