India wins T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को शनिवार (29 जून) को बेहद रोमांचक मैच में 7 रनों से हराकर आखिरकार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया। इस जीत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ICC खिताब के लिए भारत के इंतजार को भी पूरा किया और 2011 में घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहली बार विश्व चैंपियनशिप जीती। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विजयी होने के बाद जश्न के दौरान अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी की नकल करते दिखे।
जश्न के दौरान रोहित शर्मा ने लियोनेल मेस्सी की तरह ही टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई। यह सलाह उन्हें कुलदीप यादव यादव ने कुछ देर पहले दी थी। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से यह खुलासा हुआ है। क्लिप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की जीत के बाद समारोह के दौरान रोहित के बगल में खड़े कुलदीप यादव को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेने के बाद भारतीय कप्तान को मेस्सी की तरह ट्रॉफी उठाने का सुझाव देते हुए दिखाया गया है।
2022 में अर्जेंटीना द्वारा फाइनल में फ्रांस को हराने के बाद मेस्सी ने फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी को अपने कब्जे में लेने का एक अनूठा तरीका पेश किया था। समारोह के दौरान लेग स्पिनर कुलदीप यादव रोहित को उस प्रसिद्ध मोमेंट के बारे में बताते हुए देखे गए, जिसे भारतीय कप्तान ने कुछ मिनट बाद दोहराया। जश्न का वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गए हैं।
रोहित ने संन्यास का किया ऐलान
भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों कप्तान रोहित शर्मा और सुपरस्टार विराट कोहली ने टीम को टी20 वर्ल्ड कप दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। कोहली ने 59 गेंद में 2 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 76 रन बनाए। रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "यह मेरा भी आखिरी मैच था। विदा लेने का यह एकदम सही समय है। मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था। इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।"
उन्होंने कहा, "मैं यही चाहता था और यह हो गया। मैं अपने जीवन में इसके लिये बहुत बेताब था। खुशी है कि इस बार हम जीत सके।" रोहित 2022 टी20 वर्ल्ड कप में भी कप्तान थे जब भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था।
इसके एक साल बाद 50 ओवरों के विश्व कप में रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई। रोहित ने टी20 क्रिकेट में 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाए जिसमें 5 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है। वह टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे।