Team India Victory Parade: मुंबई पहुंची टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का भव्य और ऐतिहासिक स्वागत करने के लिए मरीन ड्राइव पर लाखों की संख्या में उत्साहित क्रिकेट फैंस बारिश के बीच डटे हुए हैं। विश्वचैंपियन का ऐसा अद्भुत, अतुलनीय और अविश्वसनीय स्वागत न तो कभी देखा गया था और ना ही हमारे देश के अलावा कहीं और देखा जा सकता है। मुंबई का वीडियो देखकर आप यही कहेंगे कि भारत में क्रिकेट महज एक खेल नहीं बल्कि 'जुनून' है। चाहे दिल्ली हो या मुंबई तेज बारिश के बावजूद भी फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।
'मुंबईचा राजा रोहित शर्मा' के जयकारे से वानखेड़े स्टेडियम गूंज उठा। खुलते ही महज 7 मिनट के अंदर पूरा वानखेड़े स्टेडियम भर गया। इससे पहले जब टीम मायानगरी पहुंची तो चर्चगेट के पास नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेटियम तक एक किलोमीटर के सुरम्य मरीन ड्राइव पर लाइन में खड़े थे। नरीमन पॉइंट से लेकर चर्चगेट तक का पूरा इलाका क्रिकेट फैंस से खचाखच भरा हुआ था।
वानखेड़े स्टेडियम दोपहर से ही वहां जुटी भीड़ के गगनभेदी नारों और जयकारों से गूंज उठा। नरीमन प्वाइंट और चर्चगेट इलाकों की ओर आने-जाने वाली सड़कों पर शाम के पीक आवर्स में भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा, क्योंकि इस बड़े अवसर के लिए अरब सागर के तटों पर पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और यहां तक कि कई वरिष्ठ नागरिकों का एक उत्साही समुद्र जुटा हुआ था।
मुंबई के मरीन ड्राइव पर मौजूद लाखों की संख्या में हर फैंस इंडिया-इंडिया के नारे लगा रहा है। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में भी हजारों फैंस चैंपियंस का इंतजार कर रहे हैं। स्टेडियम में माहौल उत्साहपूर्ण है, ढोल की गूंज और तिरंगा लहराते फैंस राष्ट्रीय गौरव और खेल के प्रति उत्साह का गुणगान कर रहे हैं।
हालांकि, अपने स्टार खिलाड़ियों की झलक के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि सम्मान समारोह जो पहले शाम 7:00 बजे शुरू होना था, अब 8 या 8:30 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। भारतीय टीम इससे पहले गुरुवार तड़के दिल्ली पहुंची थी, जहां दिन में टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
टी-20 वर्ल्ड कप की जीत के जश्न में दिल्ली से मुंबई जा रही टीम इंडिया की विस्तारा फ्लाइट को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते हुए 'वॉटर सैल्यूट' दिया गया। रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच आसमान काले मानसूनी बादलों से घिर गया और मरीन ड्राइव पर अचानक सैकड़ों छतरियां खुल गईं।
भारतीय टीम गुरुवार शाम को मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंची। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द भीड़ जमा हो गई। हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ियों के एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही बेशकीमती टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी थाम ली। शिवसेना नेता प्रताप सरनाइक ने ANI को बताया कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल शुक्रवार को विधानसभा में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात करेंगे।