इंडियन क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद आज (4 जुलाई 2024) भारत की धरती पर कदम रख चुकी है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इ़ंडिया बारबाडोस से भारत आई है। भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप को अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच जीतने के बाद मौसम की खराबी की वजह से टीम इंडिया बारबाडोस में ही फंस गई थी। अब उन्हें स्पेशल फ्लाइट से भारत लाया गया है। फ्लाइट दिल्ली में आज सुबह (4 जुलाई 2024) 6.30 बजे लैंड हुई। बता दें कि 11 साल बाद टीम इंडिया ने कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती है। फैंस ने टीम इंडिया का शानदार अंदाज में स्वागत किया। सुबह-सुबह एयरपोर्ट पर जमकर फैंस की भीड़ दिखी।